शिवगंज 16/06/2023 - चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को मद्देनजर आपदा प्रबंधन को लेकर विकास अधिकारी हेमलता बिश्नोई ने ग्राम पंचायत उथमण और पालडी एम में जायजा लेकर ग्राम पंचायत के कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने तूफान से सुरक्षित रहने के लिए गाँव मे भोंपू प्रचार के माध्यम से लोगो को जागरूक करने ,कच्चे झोपड़े और अस्थाई आवास में निवासरत लोगो को सामुदायिक भवन,विद्यालय के ठहराने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए।
![]() | |
|
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी रफीक मोहम्मद,ग्राम विकास अधिकारी पालडी एम अनिता मेंसन, कनिष्ठ सहायक हितेश कुमार सोलंकी, नरेश कुमार मालवीय साथ रहे।
Tags
Sirohi News

