पोसालिया 21/06/2023:- आज ग्राम पंचायत वाण में महंगाई राहत और प्रशासन गाँवो के संग अभियान में विधायक और मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने निरीक्षण कर ग्रामीणों से संवाद किया। विधायक ने ग्रामीणो को शिविर में राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और शिविर में ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करवाने के लिए आग्रह किया ।
![]() |
| वाण महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक संयम लोढा |
उन्होंने ग्राम वाण में 33 केवी जीएसएस, वाण से सवली डामर सड़क 4 किमी, थलियावा स्कूल से अन्दौर तक डामर सड़क 5 किमी स्वीकृत होने की जानकारी दी। साथ ही आपदा से क्षतिग्रस्त मकानों और पशु हानि के सम्बंध में सहायता राशि के लिये ई मित्र के मार्फ़त ऑनलाइन आवेदन करवाने हेतु बताया । शिविर में 360 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड , 8 पुश्तैनी आवास के पट्टे,10 शौचालय स्वीकृतियां, 7 पेंशन पीपीओ, 1 जन्म प्रमाण पत्र,1 मृत्यु प्रमाण पत्र 2 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, 4 नए जॉब कार्ड, परिवहन विभाग की ओर से 35 रियायती पास ,कृषि विभाग की ओर से 55 मृदा स्वास्थ्य कार्ड, 1 फार्म पोंड आवेदन, 2 तारबंदी पत्रावली, 5 फव्वारा आवेदन ऑनलाइन किये गए और राजस्व विभाग की ओर से 5 नामांतरकरण स्वीकृत किये गए और धारा 136 के तहत रिकॉर्ड दुरुस्ती के पांच प्रकरण निस्तारित किये गये ।
![]() |
| विधायक ने महंगाई राहत शिविर वाण में ग्रामीणों को पट्टे वितरित किये |
कैम्प में प्रभारी उपखण्ड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी, विकास अधिकारी हेमलता बिश्नोई, कार्यवाहक तहसीलदार दीपकलाल बंजारा, सहायक विकास अधिकारी रफीक मोहम्मद, काँग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रताराम देवासी, सरपंच कमला देवी, पूर्व प्रधान अचलाराम माली, पर्यवेक्षक गमनाराम मेघवाल, जिला परिषद सदस्य पदमा देवी मीणा, उपतहसीलदार पुखराज रावल, नायब तहसीलदार शंकरलाल रावल, सहायक अभियंता जोधपुर डिस्कोम पुरुषोत्तम नागर, भू अभिलेख निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, भूरा भाई, ब्लॉक समन्वयक एसबीएम वसीम अकरम, पूर्व सरपंच फतेह सिंह, उपसरपंच नरेन्द्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी जीव सिंह, पटवारी नितेश कुमार मांजू, वार्ड पंच सावित्री देवी,मंजू देवी,कनिष्ठ सहायक लाबुराम चौधरी, ग्राम रोजगार सहायक कांतिलाल मेघवाल, सुरेश कुमार हीरागर, सहित 23 विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवम ग्रामीण मौजूद रहे ।
Tags
Sirohi News

