शिवगंज:आज दिनाँक 17/08/2023 गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का शुभारंभ शिवगंज के पेवेलियन (खेल मैदान) में मुख्यमंत्री सलाहकार और विधायक संयम लोढा के द्वारा किया गया। विधायक लोढा ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार ने खेलो में आमजन की रूचि बढ़ाने के लिए बजट घोषणा में शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेल की शुरूआत की हैं।
 |
| माँ सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित करते विद्यालय संयम लोढा |
उन्होंने बताया कि ओलंपिक खेलों के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से कुल 59 लाख खिलाड़ियों ने पंजीयन करवाया है। शिवगंज ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में 2600 खिलाडी अपना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पहले जिस खिलाड़ी की टी शर्ट पर पर इंडिया लिखा होता था उसे सरकारी नोकरी मिलती थी परंतु अब जिस खिलाड़ी के टी शर्ट पर राजस्थान लिखा होगा उसे भी सरकारी नोकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सिरोही जिले की जो टीम किसी भी खेल में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करेगी उसे जिला प्रशासन द्वारा 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा,इसी तरह द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 3 लाख और तृतीय स्थान पर 2 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
 |
| राजीव गाँधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के ध्वज का ध्वजारोहण करते विधायक लोढा |
उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन कर सिरोही जिले का नाम रोशन करने का आव्हान किया। इससे पूर्व विधायक लोढा ने मा सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन किया और नगरपालिका अध्यक्ष वजींगराम घांची ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। इसके बाद ग्रामीण ओलपिंक खेल के ध्वज का ध्वजारोहण किया। विधायक लोढा ने स्वयं फुटबाल के टिक लगाकर मैच की शुरुआत की। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत स्तरीय ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के लिए सभी सरपंचगणो का साफा और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
 |
| भामाशाह का सम्मान करते विधायक लोढा और उपखण्ड अधिकारी डॉ नरेश सोनी |
साथ ही ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में नाश्ता व भोजन व्यवस्था के भामाशाह जसवंत सिंह जेतपुरा, शंकरलाल माली झाड़ोली वीर, दिनेश बिंदल उद्योग संघ केसरपुरा, रघुनाथ माली सिरोही, संजय राकेश भरत बाडमेरा ग्रुप शिवगंज, एमआरएस ग्रुप जयपुर और मोमेंटो, ट्रॉफी के भामाशाह छोगालाल पुरोहित कैलाशनगर का साफा, माला और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। आज प्रथम दिवस फुटबाल,खो खो,वालीबाल, शूटिंग बाल, कबड्डी, टेनिस बाल क्रिकेट और रस्सा कस्सी के 75 मैचों में लगभग 1562 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस मौके पर पुलिस उप अधीक्षक विवेक सिंह, उपखण्ड अधिकारी डॉ नरेश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी गंगा कलावंत,प्रधान ललिता कुँवर, विकास अधिकारी हेमलता बिश्नोई, तहसीलदार नीरज कुमारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार,अतिरिक्त विकास अधिकारी श्यामसुंदर सिंह, सहायक विकास अधिकारी रफीक मोहम्मद, मोहनलाल, तिलकराम मीणा,शारिरिक शिक्षक वेर सिंह,महिपाल सिंह,विक्रम सिंह,बलवन्त सिंह सहित निर्णायक टीम, जिला परिषद,पंचायत समिति सदय,सरपंचगण आदि उपस्थित रहे।