शिवगंज, 25/06/2023 आज ग्राम पंचायत आल्पा में महंगाई राहत और प्रशासन गाँवो के संग अभियान में विधायक और मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने निरीक्षण कर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये। सहायक विकास अधिकारी रफीक मोहम्मद ने बताया कि शिविर में विधायक ने ग्रामीणो को राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और शिविर में ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करवाने के लिए आग्रह किया । उन्होंने ग्रामीणों को आल्पा में सहकारी समिति खोलने की जानकारी दी और सहकारी समिति का पंजीयन प्रमाण पत्र अध्यक्ष नरपतसिंह बुडेरी को सुपर्द किया।
![]() |
| आल्पा महंगाई राहत शिविर में सहकारी समिति का पंजीयन प्रमाण पत्र सुपर्द किया |
शिविर में 851 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड , 30 पुश्तैनी आवास के पट्टे, 12 शौचालय स्वीकृतियां, 8 पेंशन पीपीओ, 2 जन्म प्रमाण पत्र, 4 मृत्यु प्रमाण पत्र, 8 नए जॉब कार्ड, विधुत विभाग की ओर से 5 विद्युत मीटर, कृषि विभाग की ओर से 65 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गए, 4 खेत तलाई, 10 तारबंदी, 2 सिंचाई पाइप लाइन, 3 कृषि यंत्र पत्रावली तैयार करवाई गई। राजस्व विभाग की ओर से 13 नामांतरकरण स्वीकृत किये गए और नाम संशोधन के 7 प्रकरण निस्तारित किये गये ।
![]() |
| आल्पा शिविर में जन अभाव अभियोग सुनते विधायक संयम लोढा |
कैम्प में प्रभारी उपखण्ड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी, विकास अधिकारी हेमलता बिश्नोई, कार्यवाहक तहसीलदार दीपकलाल बंजारा, काँग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रताराम देवासी, पंचायत समिति सदस्य लासी देवी, सरपंच नारायणलाल रावल , चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीषा राईका, आयुर्वेद चिकित्सक गंगा विष्णु शर्मा, नायब तहसीलदार शंकरलाल रावल, सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नितिन डाबी, सहायक कृषि अधिकारी पन्नालाल मोबारशा, सहायक अभियंता जोधपुर डिस्कोम स्वाति राठौड़, ब्लॉक समन्वयक एसबीएम वसीम अकरम, प्रोग्रामर सुरेश मीणा, उपसरपंच नरपतसिंह, ग्राम विकास अधिकारी चुन्नीलाल मीणा, महेन्द्र सुथार, पटवारी अजय पुनिया, कनिष्ठ सहायक छैल सिंह, प्रकाश मीणा, छैल सिंह सरपंच जोगापुरा, शंकर सिंह वाडका, कांग्रेस प्रभारी कैलाश माली, वार्ड पंच नारायणलाल मारू, किशोर मालवीय, सोनी देवी, प्रताप सिंह,समाजसेवी पहाड सिंह, छैल सिंह, रताराम मीणा, गणेश मीणा, लच्छाराम मीणा, बेसराराम, आशा मीणा सहित सभी विभागों के अधिकारी,कर्मचारी एवम ग्रामीण मौजूद रहे ।

