नारादरा में महंगाई राहत शिविर आयोजित

कैलाशनगर 26/06/2023 आज ग्राम पंचायत नारादरा में महंगाई राहत और प्रशासन गाँवो के संग अभियान आयोजित किया गया जिसमें विधायक और मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने जायजा लेकर ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये।


नारादरा महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणों को सम्बोधित करते विधायक संयम लोढा

 सहायक विकास अधिकारी मोहनलाल ने बताया कि शिविर में विधायक ने ग्रामीणो को राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और शिविर में ज्यादा से ज्यादा पंजीयन करवाने के लिए आग्रह किया । उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि शिवगंज तहसील के 68 गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये जवाई जल प्रदाय योजना की 126 लाख रु की स्वीकृति जारी हो गई हैं तथा इसके टेंडर भी हो गए हैं, शीघ्र ही इस परियोजना का शिलान्यास कर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा इससे तहसील के सभी गाँवो को फ्लोराइड युक्त पानी से मुक्ति मिलेंगी । शिविर में विधायक के हाथों से पुश्तैनी मकान का पट्टा मिलने पर दिव्यांग भगवानाराम रावल बहुत खुश हुआ और प्रशासन का आभार प्रकट किया।  


नारादरा शिविर में दिव्यांग भगवानाराम रावल को आवासीय मकान का पट्टा देते विधायक

शिविर में 945 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड , 41 पुश्तैनी आवास के पट्टे, 10 शौचालय स्वीकृतियां, 21 पेंशन पीपीओ, 1 जन्म प्रमाण पत्र, 2 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, 4 नए जॉब कार्ड, रोडवेज  विभाग की ओर से 35 रियायती पास, कृषि विभाग की ओर से 10 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गए, 2 फॉर्म पोंड, 4 तारबंदी, 2 सिंचाई पाइप लाइन पत्रावली तैयार करवाई गई। राजस्व विभाग की ओर से 20 नामांतरकरण स्वीकृत किये गए और नाम संशोधन के 7 प्रकरण,भूमि बँटवाड के 4 प्रकरण निस्तारित किये गये । कैम्प में विकास अधिकारी हेमलता बिश्नोई, कार्यवाहक तहसीलदार दीपकलाल बंजारा, काँग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रताराम देवासी, सरपंच वेलाराम मेघवाल, उपतहसीलदार पुखराज रावल, सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नितिन डाबी, सहायक अभियंता जोधपुर डिस्कोम पुरुषोत्तम नागर, ब्लॉक समन्वयक एसबीएम वसीम अकरम, पूर्व सरपंच रामलाल पुरोहित, मदन सिंह लोटीवाड़ा बड़ा, पूर्व उपप्रधान मोटाराम देवासी, सरपंच कैलाशनगर तेजाराम मीणा, उपसरपंच बलवंतसिंह, ग्राम विकास अधिकारी श्रीपाल सिंह, कनिष्ठ सहायक लाबुराम चौधरी, रमेश कुमार मीणा, ग्राम रोजगार सहायक नरपतसिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी,कर्मचारी एवम ग्रामीण मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने