![]() |
| कलदरी महंगाई राहत शिविर में ग्रामीणों को आवासीय पट्टे बाँटते विधायक संयम लोढा |
शिविर में 455 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड , 25 पुश्तैनी आवास के पट्टे, 10 शौचालय स्वीकृतियां, 4 जन्म प्रमाण पत्र, 3 मृत्यु प्रमाण पत्र, 8 नए जॉब कार्ड, कृषि विभाग की ओर से 10 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गए और राजस्व विभाग की ओर से 10 नामांतरकरण स्वीकृत किये गए और 3 नाम संशोधन के प्रकरण निस्तारित किये गये ।
![]() |
| कलदरी महंगाई राहत कैम्प में विधायक ने बांटे गारण्टी कार्ड |
कैम्प में प्रभारी उपखण्ड अधिकारी डॉ. नरेश सोनी, विकास अधिकारी हेमलता बिश्नोई, कार्यवाहक तहसीलदार दीपकलाल बंजारा, सहायक विकास अधिकारी भबूताराम मीणा, सरपंच कमुरी देवी गरासिया, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिशंकर मीणा, भू अभिलेख निरीक्षक भूरा भाई, ब्लॉक समन्वयक एसबीएम वसीम अकरम, उपसरपंच भगाराम, ग्राम विकास अधिकारी हनवंतसिंह, पटवारी मदन सिंह, कनिष्ठ सहायक लाबुराम चौधरी, चमनाराम, पन्नाराम चौहान छिबागांव, समाज सेवी थावराराम गरासिया सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवम ग्रामीण मौजूद रहे ।

