राजस्थान की दूसरी वंदे भारत ट्रेन का संचालन 7 जुलाई 2023 को प्रस्तावित

 राजस्थान की दूसरी वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से साबरमती(गुजरात)के बीच चलाने की पूरी तैयारी हो चुकी है।आगामी 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ करेंगे। जोधपुर से साबरमती के बीच यह ट्रेन 5 स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन के संचालन के लिए अहमदाबाद से जोधपुर चलने वाली 7 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। 

वंदे भारत ट्रेन का संचालन 7 जुलाई को प्रस्तावित
वंदे भारत ट्रेन का संचालन 7 जुलाई को प्रस्तावित

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे हेड क्वार्टर ने डिविजनल रेलवे मैनेजर जोधपुर को पत्र जारी कर बताया है कि 7 जुलाई 2023 को वंदे मातरम ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा । निर्धारित शेड्यूल के अनुसार जोधपुर भगत की कोठी से प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे ट्रेन रवाना होकर 5 स्टेशनों  पाली, फालना,आबूरोड, पालनपुर एवं मेहसाणा स्टेशन पर यह ट्रेन रुकेगी और दोपहर 12:05 बजे साबरमती (गुजरात) पहुंचेगी। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जुलाई माह की 7 तारीख से वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने