जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई और ली फरियाद

 राज्य सरकार के निर्देशानुसार तृतीय गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल द्वारा की गई जिसमें फरियादियों ने अपनी परिवेदनाएं दर्ज करवाई। जनसुनवाई में ग्रेच्युटी एवं एसआई खाते में राशि दिलाने, प्लान के विरुद्ध भवन निर्माण, विद्यालय में नए भवन के लिए नक्शा व एस्टीमेट बनाने, अतिक्रमण हटाने, पीपीओ जारी करने, बिजली कनेक्शन, रास्ते का मुआवजा दिलाने, सड़क पर गड्ढे भरने, कब्जा दिलाने, ऑनलाइन तरमीन करने जैसी 26 परिवेदनाए प्राप्त हुई। 

जिला स्तरीय जनसुनवाई करते कलेक्टर डॉ. भंवरलाल

कलेक्टर ने समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय पर जन सुनवाई के तहत दर्ज प्रकरणों को संबंधित अधिकारी गंभीरता से लेते हुए निस्तारण करें, साथ ही पंचायतों के निरीक्षण के दौरान भी जनसुनवाई करें और प्राप्त परिवेदनाओ का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। बैठक में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन181, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, सीएमओ से प्राप्त परिवादो की समीक्षा की गई।, बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कालूराम ख़ौड समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। खण्ड स्तरीय अधिकारीगणों ने खण्ड के वीसी कक्ष में भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने