मीना समाज छात्रावास और पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के लिए भूमि आवंटित

 राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सलाहकार और विधायक संयम लोढ़ा के प्रयास से मंगलवार को एक आदेश जारी कर मारवाड़ मीना समाज छात्रावास के लिए ग्राम पंचायत बड़गांव क्षेत्र में ढाई बीघा नि:शुल्क भूमि एवं शिवगंज में नवसृजित पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के लिए तहसील परिसर में भूमि का आवंटन किया है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के उपशासन सचिव एमडी रत्नु की ओर से जिला कलक्टर सिरोही को भेजे आदेश में बताया कि शिवगंज तहसील की बड़गांव ग्राम पंचायत के खसरा नंबर 1326/230 कुल रकबा 4.7186 हेक्टेयर किस्म खाल खद्दर भूमि में से ढाई बीघा भूमि की किस्म खारिज कर राज्य सरकार के नियमों एवं शर्तों के तहत मीणा समाज के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास निर्माण के लिए मारवाड़ मीना समाज सेवा समिति शिवगंज, जोधपुर संभाग जिला सिरोही को निःशुल्क आवंटन करने की स्वीकृति प्रदान की है। उपशासन सचिव ने जिला कलक्टर के नाम एक और आदेश जारी कर शिवगंज में नवसृजित पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के लिए तहसील शिवगंज के मौजा एरनपुरा में खसरा नंबर 109 किस्म आबादी जो कि राजकीय कार्यालय के लिये आरक्षित हैं में से 0.0420 हेक्टेयर भूमि की किस्म खारिज कर पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के लिए निशुल्क आवंटन की स्वीकृति प्रदान की है। पुलिस थाना शिवगंज, पालडी एम, एवं कैलाशनगर इन तीन थानों का वृत कार्यालय शिवगंज में होने से से यहां के लोगों को पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय संबंधित कार्यों के लिए सिरोही पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। साथ ही क्षेत्र की कानून व्यवस्था भी और सुदृढ़ हो सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने