18/07/2023: ग्राम पंचायत छीबागांव की सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा राजीव गांधी सेवा केन्द्र के सभा भवन में उपसरपंच शांताराम भील की अध्यक्षता में आयोजित की गई। ग्राम सभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत सम्पादित 22 निर्माण कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कमेठी द्वारा अंकेक्षण किया गया।
![]() |
| सामाजिक अंकेक्षण कमेठी के बीआरपी द्वारा ग्राम सभा मे निर्माण कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण किया गया |
इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, मिड डे मील योजना के तहत संचालित समस्त कार्यों व व्यक्तिगत लाभार्थियों के स्वीकृत, पूर्ण, अपूर्ण व प्रगतिरत कार्यों एवं रिकॉर्ड का कलेण्डर अनुसार सामाजिक अंकेक्षण किया गया।
![]() |
| ग्राम सभा मे उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण |
ग्राम सभा मे जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारी रफीक मोहम्मद, सहायक विकास अधिकारी भबूताराम मीणा, नरेगा लोकपाल कन्हैयालाल, ग्राम विकास अधिकारी रण सिंह,वार्ड पंच मीरा बाई, खुमाराम, महादेव ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड उथमण के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह, ग्राम रोजगार सहायक शम्भू सिंह, ब्लॉक संशाधन व्यक्ति लक्ष्मी मीणा, ग्राम संशाधन व्यक्ति हीना कुमारी, सुशीला कुमारी, नरेश कुमार, मांगीलाल मीणा ,सिंह, समाज सेवी महेंद्र सिंह, मोती सिंह, धनाराम,भीमाराम मीणा, भोपालराम सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

