विधायक लोढ़ा ने ओलंपिक मशाल रथ का किया स्वागत, युवाओं से अधिक संख्या में इस आयोजन में भाग लेने का किया आव्हान

शिवगंज। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक 2023 के लिए जन जागृति एवं व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जयपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से रवाना किए गए मशाल रथ के मंगलवार की शाम को शिवगंज पहुंचने पर टाऊनहॉल परिसर शिवगंज मेें स्वागत कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर  मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा ने मशाल रथ संचालक और कला जत्था के कलाकारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ओलपिंक खेल और महंगाई राहत शिविर के बारे जानकारी दी।

राजीव गांधी ओलंपिक मशाल रथ स्वागत कार्यक्रम में संबोधित करते विधायक संयम लोढ़ा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए खेल के प्रति भावना जागृत करने के लिए राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण ओलम्पिक 2023 की शुरुआत 5 अगस्त से की जाएगी। इसमें शिवगंज ब्लॉक के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से करीब 21 हजार खिलाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक जमाना हुआ करता था जब किसी खिलाडी की टीशर्ट पर इंडिया लिखा होने पर ही उसे सरकारी नौकरी मिला करती थी, लेकिन अब राजस्थान सरकार ने इस मिथक को बदला है। अब किसी खिलाडी के टीशर्ट पर राजस्थान लिखा होने पर उसे भी सरकारी नौकरी दी जाती है। पिछले तीन साल के दौरान सरकार ने ऐसे करीब 400 खिलाडिय़ों को नौकरी प्रदान की है। 

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते कलाकार

विधायक ने राज्य सरकार की ओर से वीडियो बनाओ इनाम पाओ कॉन्टेस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विधायक लोढ़ा ने कहा कि खेलों के लिहाज से यह समय राजस्थान के लिए स्वर्णिम काल है। सरकार ने खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की है। राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक ब्लॉक में एक मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का निर्माण करवाया जा रहा है। जहां खेल मैदान है वहां सुविधाओं को बढ़ाने के साथ विकास के कार्य करवाए जा रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां स्कूलों में खेल मैदान नहीं है वहां प्राथमिकता के साथ खेल मैदान के लिए भूमि का आवंटन हो रहा है। ओलंपिक के माध्यम से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने के प्रयास हो रहे है। इस मौके पर उन्होंने नुक्कड़ नाटक का मंचन करने वाले कलाकारों की तारिफ की।

मशाल रथ को झंडी दिखाकर रवाना करते विधायक लोढा और नगरपालिका अध्यक्ष वजींगराम घांची

इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष वजींगराम घांची, विकास अधिकारी हेमलता बिश्नोई, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, सहायक विकास अधिकारी रफीक मोहम्मद, मोहनलाल, भबुताराम मीणा, तिलक मीणा, सरपंच संघ अध्यक्ष वेर सिंह देवडा, समाजसेवी कोमल परिहार, सरपंच नारायणलाल आल्पा, करण सिंह जेतपुरा, नगरपालिका स्वास्थ्य निरीक्षक नरेश कुमार डांगी, प्रधानाचार्य हनवंतसिंह मेडतिया, हनवंतसिंह महेचा,पुस्तकालय प्रभारी सोम प्रसाद साहिल, ग्राम विकास अधिकारी, नगरपालिका पार्षद, विधालयो के छात्र, छात्राएं, नगरवासी आदि मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने