वीडियो बनाओ और इनाम पाओ,सीएम गहलोत ने शुरू की वीडियो कॉन्टेस्ट

सीएम अशोक गहलोत के सोशल मीडिया हैंडल से सप्ताह भर से जो सस्पेंस वाला मैसेज (राजस्थान के लिए जल्द कुछ खास आ रहा हैं... अपने मोबाइल को रखे चार्ज ...निकलेगा पिटारे से कुछ नया...)चल रहा था उसका खुलासा सीएम ने कर दिया है। इस पिटारे से उन्होंने वीडियो कॉन्टेस्ट के जरिए एक हजार से एक लाख तक के पुरस्कारों की घोषणा की है।


वीडियो कॉन्टेस्ट की शुरुआत करते सीएम अशोक गहलोत

सीएम ने वीडियो के माध्यम से बताया कि इस जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में 30 से 120 सेकंड का वीडियो बनाना है। इसके लिए आप एक या उससे ज्यादा योजनाएं चुन सकते हैं। इस वीडियो को हैशटैग# जनसम्मानजयराजस्थान के साथ दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा। इसके बाद jansamman.rajasthan.gov.in पर सबमिट करना होगा।

जनसम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में ऐसे ले भाग

 सीएम गहलोत ने बताया कि महंगाई राहत कैंप में जो 15 लाख परिवार छूट गए हैं उन्हें जोड़ने के लिए यह कॉन्टेस्ट शुरू किया जा रहा है। इस कॉन्टेस्ट के माध्यम से आमजन जुड़ेगा। नौजवानों को भी वीडियो बनाने का अवसर मिलेगा। सीएम ने बताया इस कॉन्टेस्ट में प्रतिदिन इनाम दिए जाएंगे। पहला इनाम 1लाख, दूसरा इनाम 50 हजार और तीसरा इनाम 25 हजार रुपये हैं। एक-एक हजार के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी दिए जाएंगे यानी प्रतिदिन 2.75 लाख रुपए के इनाम अधिकतम 103 लोगों को दिए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने