प्रेस नोट :-आज दिनाँक 28/07/2023 शुक्रवार को अतिरिक्त एवं सहायक विकास अधिकारी संघ जयपुर के आव्हान पर जिला शाखा सिरोही द्वारा मुख्यमंत्री, मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं आयुक्त के नाम जिला अध्यक्ष खंगाराराम देवासी के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम ख़ौड और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोद दवे के माध्यम से ज्ञापन भिजवाया गया। जिला मंत्री श्यामसुंदर सिंह ने बताया कि ज्ञापन में पंचायत कलस्टर की ग्राम पंचायतों के प्रशासनिक एवं वित्तिय क्रियाकलापों गतिविधियों के क्रियान्वयन की पत्रावली तथा निर्णय की मॉनिटरिंग के लिए संबंधित कलस्टर प्रभारी का अभिमत लेने, कलस्टर प्रभारी के माध्यम से ही पंचायत समिति कार्यालय को पत्रावली सहित अन्य प्रकरण अग्रप्रेषित करने, निर्माण कार्य के समापन का प्रमाण पत्र के मामले में संबंधित कलस्टर प्रभारी के पत्रावली अति. विकास अधिकारी की टिप्पणी के साथ पंचायत समिति को अग्रप्रेषित करने का प्रावधान करने, निविदाओं को खोले जाने के मामले में पंचायत स्तर की क्रय समिति में संबंधित कलस्टर प्रभारी को शामिल करने, नीलामी समिति के मामले में पंचायत कलस्टर के संबंधित कलस्टर प्रभारी को शामिल करने तथा वरिष्ठता सूची जारी की जाकर सहायक विकास अधिकारी / अतिरिक्त विकास अधिकारी / विकास अधिकारी पद पर पदोन्नती कराने सहित 12 सूत्रीय माँगे हैं।
![]() |
| अतिरिक्त एवं सहायक विकास अधिकारी संघ,जिला शाखा सिरोही द्वारा अति.जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया |
इसके अलावा ज्ञापन में अति.विकास अधिकारी को कार्य आवंटन की दिशा में संस्थापन संबंधी अधिकार एवं शक्तियां प्रदान करने, पदोन्नती आधारित फिक्शेसन संबंधी बजट घोषणा को लागू करने, पंचायत समिति में विकास अधिकारी का पद रिक्त होने पर चार्ज अति. विकास अधिकारी / सहायक विकास अधिकारी को देने, सहायक विकास अधिकारियों के विभिन्न कार्यालयों में समाप्त किये गये पदों को पुनः सृजित करने, सहायक विकास अधिकारियों के ILR की तर्ज पर 1:4 के अनुपात में पद सृजित करने तथा मनरेगा में कार्यक्रम अधिकारी एवं महिला बाल विकास विभाग में परियोजना अधिकारी पद हेतु अतिरिक्त / विकास अधिकारी को लगाने का प्रावधान करने की मांग की गई हैं। इस अवसर पर जिला संरक्षक नटवरलाल जीनगर, जिला संयुक्त मंत्री मोहनलाल मेघवाल, सहायक विकास अधिकारी रफीक मोहम्मद, तिलकराम मीणा आदि मौजूद रहे।
