जयपुर: सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए परिवार की महिला मुखिया के नाम से बने जनाधार में संशोधन के लिए लोगो को परेशानी हो रही थी, साथ ही इसमें काफी समय लगता था।
![]() |
| जन आधार में संशोधन के लिए जिला कलेक्टर अपीलान्ट अधिकारी नियुक्त |
अब जन आधार कार्ड में एक से अधिक बार होने वाले संशोधनों के लिए जिला कलेक्टर या जिला जनाधार योजना अधिकारी को अपीलांट अधिकारी नियुक्त किया गया है इसके माध्यम से जन आधार में नाम, जन्म तिथि, लिंग, परिवार की श्रेणी या जाति में एक से अधिक बार परिवर्तन किया जा सकेगा। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने एक आदेश जारी कर जिला कलेक्टर या जिला जन आधार योजना अधिकारी को अपीलांट अधिकारी नियुक्त किया है जो आवश्यक संशोधन के लिए अधिकृत होंगे।
Tags
Jaipur News
