माननीय मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2023 खेलकूद प्रतियोगिता की पूर्व तैयारी हेतु पंचायत समिति शिवगंज के सभा भवन में समीक्षा बैठक रखी गई।
![]() |
| राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक समीक्षा बैठक में सम्बोधित करती विकास अधिकारी हेमलता बिश्नोई |
बैठक में विकास अधिकारी हेमलता बिश्नोई ने बताया कि आगामी 10 जुलाई 2023 से राजीव गाँधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता प्रस्तावित हैं। इस हेतु सर्वप्रथम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दिनाँक 05/07/2023 (बुधवार) को विशेष ग्राम सभा आयोजित की जावे इसका व्यापक प्रसार प्रचार कर खिलाड़ियों की टीम गठित की जावे ,इसकी जानकारी खिलाड़ियों को भी दी जावे । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने रजिस्ट्रेशन में आने वाली समस्याओं के बारे में उपस्थित शारिरिक शिक्षकों से चर्चा की और समाधान का भरोसा दिलाया। साथ ही इस हेतु ब्लॉक स्तर पर दो एक्सपर्ट नियुक्त करने की बात कही जो तकनीकी समस्या का समय समय पर समाधान करेंगे।उन्होंने ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
![]() |
| समीक्षा बैठक में उपस्थित पीईईओ, शारिरिक शिक्षक और ग्राम विकास अधिकारी |
बैठक में अतिरिक्त विकास अधिकारी श्याम सुंदर सिंह, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिशंकर मीणा,सहायक विकास अधिकारी रफीक मोहम्मद, समस्त पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, समस्त शारीरिक शिक्षक एवम ग्राम विकास अधिकारियों ने भाग लिया ।

