पंचायत समिति शिवगंज की विशेष साधारण सभा बैठक आयोजित

 पंचायत समिति शिवगंज की विशेष साधारण बैठक प्रधान श्रीमती ललिता कुंवर देवड़ा की अध्यक्षता में पंचायत समिति शिवगंज के सभा भवन में आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम गत बैठक कार्यवाही का पठन किया गया और विभागों से प्राप्त अनूपालना रिपोर्ट से सदन को अवगत कराया। बैठक में सहायक अभियंता जल ग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग भगवान सिंह ने राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत 7 ग्राम पंचायतों के 11 गांवो के 366 कार्यों की 3 करोड़ 61 लाख की डीपीआर प्रस्तुत की जिसका सदन द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। 

पंचायत समिति शिवगंज की विशेष साधारण सभा बैठक को सम्बोधित करते प्रधान ललिता कुंवर

बैठक में पंचायत समिति सदस्य रमेश पुरोहित ने अवगत कराया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनादर में गत 7 माह से स्टाफ नहीं है जिससे मनादर तथा आसपास के गांवों के लोगों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है, उन्होंने शीघ्र पर्याप्त स्टाफ नियुक्त करने की मांग की । विकास अधिकारी हेमलता बिश्नोई ने ब्लॉक के प्रत्येक ग्रामों के उप स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त स्टाफ लगाने हेतु ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कौशल ओहरी को निर्देश दिए। उथमण सरपंच वैरसिंह देवड़ा ने विद्युत विभाग की कार्यशैली पर रोष प्रकट किया और बताया कि बार-बार विद्युत कटौती से सभी ग्रामीण परेशान है, जिम्मेदार अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और समस्या का समय पर निस्तारण नहीं करते हैं । उन्होंने टोल नाके के पास लीलावा कुआं पर पिछले डेढ़ माह से एक फेज नहीं आने की जानकारी दी।

पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधि,अधिकारी और कर्मचारी

  पंचायत समिति सदस्य जेताराम देवासी ने बताया कि जोगापुरा वीर बावसी मंदिर में गत 15 दिन से विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही है तथा नया जोयला में लोगों के घरों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को हटाने की मांग की। आल्पा सरपंच नारायणलाल रावल ने आम चौहटा में अर्थिंग  नहीं होने से लोगों के घरों में करंट आने की जानकारी दी और बुडेरी में सांकलाराम कुम्हार के घर के पास जर्जर पोल को हटाने की बात कही। जोगापुरा सरपंच छैल सिंह ने गाजपा ढाणी में डीपी जलने की जानकारी दी। जैतपुरा सरपंच करण सिंह ने राउमावि जैतपुरा में कम वोल्टेज की समस्या के निस्तारण के लिए बताया। उन्होंने खंदरा रोड पर डीपी और पोल गिरे होने की जानकारी दी। विकास अधिकारी बिश्नोई ने बैठक में उपस्थित विभाग के प्रतिनिधि को विद्युत समस्या नोट कर सहायक अभियंता को अवगत कराने हेतु निर्देश दिए।आल्पा सरपंच नारायणलाल रावल ने बिपरजॉय चक्रवाती तूफान से क्षतिग्रस्त पुलियो के शीघ्र मरम्मत कराने और डामर सड़क के दोनों ओर झाड़ी कटिंग कराने की मांग की। उन्होंने ब्लॉक के अधीनस्थ सभी जर्जर भवनों को शीघ्र डिस्मेंटल करने हेतु आग्रह किया। पंचायत समिति सदस्य रमेश पुरोहित ने मनादर में सोलंकी व चौधरी वास में पुलिया निर्माण की मांग की और बताया कि मनादर से मेडका सड़क के दोनों और गहरी खाई खोदी हुई है जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है,अतः विभाग के अधिकारी मौका देख कर शीघ्र पटरी निर्माण करावे। अरठवाड़ा सरपंच मुकेश कुमार राणा ने अरठवाडा से भेव क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत करने हेतु कहा। जिला परिषद सदस्य पदमा देवी ने बताया कि मीणा वास अरठवाड़ा से हाइवे तक ग्रेवल सड़क पर बरसात के कारण कीचड़ हो गया हैं जिससे राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है अतः वहाँ पर ग्रेवल बिछा कर मार्ग दुरुस्त करने की मांग की। सहायक अभियंता अनिल माथुर ने बताया कि चक्रवाती तूफान से क्षतिग्रस्त भवनों, रपटों और पुलियों के मरम्मत हेतु एनडीआरएफ की गाईड लाइन के अनुसार प्रस्ताव बनाकर भिजवा दिए गए हैं। कार्य स्वीकृत होने पर शुरू करवा दिए जाएंगे। पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार ने बताया कि मनादर में सामुदायिक अध्ययन केंद्र संचालित किया जाए, इस पर विकास अधिकारी बिश्नोई ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पुस्तकालय भवन संचालित करने हेतु एक विद्यालय सहायक नियुक्त करने हेतु कहा।प्रधान ललिता कुंवर ने बैठक में प्राप्त जन समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिये सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दियें। बैठक में जिला परिषद् सदस्य रतनाराम देवासी, पं.स. सदस्य छगनसिंह, कानाराम, नरेंद्र कुमार, दुुर्गा देवी, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्याम सुंदर सिंह, राजेन्द्रसिंह, सहायक विकास अधिकारी रफीक मोहम्मद, मोहनलाल, तिलकराम मीणा, भबूताराम मीणा, सहायक अभियन्ता जलदाय विभाग नितिन कुमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग दामोदर देवासी, शिवलाल नोगिया पशु चिकित्सक शिवगंज, पन्नालाल मोबारशा सहायक कृषि अधिकारी, सरपंच तेजाराम रुखाडा, कमला बाई वाण, वाली बाई भेव, रूपाराम मीणा केसरपुरा, सुमित्रा देवी मनादर, परबतसिंह रोवाडा, सहित ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने