सीईओ ने किया पंचायत समिति शिवगंज का निरीक्षण और समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

 आज दिनांक 06.07.2023 को जिला परिषद सिरोही की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ टी शुभमंगला ने पंचायत समिति शिवगंज का निरीक्षण किया और विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा की गई। सीईओ ने जिन लाभार्थियों ने आवास का कार्य शुरू नही किया हैं,उनसे राशि वसूल की कार्यवाही करने, प्रधानमंत्री आवास एवं इंदिरा आवास योजना में अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। 


पंचायत समिति शिवगंज की समीक्षा बैठक में निर्देश देती सीईओ टी शुभमंगला

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रमोद दवे ने बताया कि स्वामित्व योजना में शिवगंज के 60 गांवों में ड्रोन सर्वे के बाद सर्वे ऑफ इंडिया से 158 नक्शे प्राप्त हुए थे जिसमें से सर्वे के बाद 74 नक्शे पुनः जमा होने बाकी हैं। उन्होंने सभी ग्राम विकास अधिकारियों को 7 दिन के भीतर नक्शे पंचायत समिति में जमा करवाने हेतु निर्देश दिए। सीईओ ने इसकी प्रतिदिन मोनिटरिंग करने हेतु विकास अधिकारी हेमलता बिश्नोई को निर्देश दिये। एसीईओ दवे ने स्वच्छ भारत मिशन में ओडीएफ प्लस के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की अनुमोदित डीपीआर में स्वीकृत कार्यो को पूर्ण करवाने, प्रत्येक राजस्व ग्रामों में सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने और घर घर कचरा संग्रहण करवाने के लिये ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए। 


पंचायत समिति शिवगंज की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारी

लेखाधिकारी सुनीत देव ने बताया कि ग्राम पंचायतों में ऑडिट पैराज की हर वर्ष बढ़ोतरी हो रही है परन्तु इनकी अनुपालना नही की जा रही हैं। सीईओ ने इस माह प्रति पंचायत 100 पैराज अनुपालना कराने के निर्देश दिए। उन्होंने महानरेगा योजना में प्रति पंचायत 20 व्यक्तिगत लाभ के कार्यों के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिये। साथ ही महानरेगा योजना में चारागाह विकास, पंचशाला निर्माण, उद्यान विकसित करने और व्यय राशि के शत प्रतिशत समायोजन करने के निर्देश दिए।विकास अधिकारी हेमलता बिश्नोई ने सभी विभागीय योजनाओं में बेहतर प्रगति लाने के लिए सीईओ को भरोसा दिलाया। बैठक में सहायक अभियंता अनिल माथुर, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्यामसुन्दर सिंह, राजेन्द्रसिंह राठौड, सहायक विकास अधिकारी जगदीश सुथार, रफीक मोहम्मद, मोहनलाल, तिलकराम मीणा, भबुताराम मीणा, कनिष्ठ अभियंता ओम प्रकाश बोहरा, सहायक लेखाधिकारी कमलेश बिश्नोई, ब्लॉक समन्वयक एसबीएम वसीम अकरम, कनिष्ठ तकनीकी सहायक बिजेन्द्र मीणा, खुशबू परिहार एवं सभी ग्राम पंचायतो के ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने